-
Advertisement
हिमाचल: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 983 पदों पर होगी भर्ती, यहां जाने डिटेल
शिमला। हिमाचल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) में 983 पदों पर भर्ती (Recruitment on 983 posts) होगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने राज्य निर्वाचन विभाग से मंजूरी मांगी है। यह पद एनएचएम के तहत विभिन्न श्रेणियों में भरे जाएंगे। लेकिन विधानसभा चुनाव के चलते लगी अचार संहिता के चलते मामला अधर में ही लटक गया था। हालांकि इन पदों को भरने के लिए विभाग ने आवेदन भी ले लिए थे। आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चली थी। एनएचएम अब इन पदों को भरने की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू करने जा रहा है। अगर निर्वाचन विभाग (Election Department) से मंजूरी मिल जाती है तो जल्द ही इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया (Recruitment Process) शुरू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल के सरकारी स्कूलों में रखें जाएंगे वोकेशनल टीचर, कहां करें संपर्क यहां पढ़े
बता दें कि बीजेपी सरकार ने इन पदों को भरने के लिए कैबिनेट में मंजूरी दी थी। यह पद अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी नेरचौक (Atal Medical University Nerchowk) के माध्यम से भरे जाएंगे। इसको लेकर अटल रिसर्च मेडिकल यूनिवर्सिटी ने अधिसूचना भी जारी की थी। जिसके अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के 723 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। इसके अलावा स्टाफ नर्स के 159 पदों और फीमेल हेल्थ वर्कर के 65 और लैब तकनीकी सहायक के 36 पदों पर भर्ती होगी। इन भर्तियों के लिए 14 अक्टूबर को हिमाचल में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद ब्रेक लग गया था। इस देखते हुए निर्वाचन विभाग से भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए मंजूरी मांगी गई है।