-
Advertisement
वेस्टइंडीज की टी20 टीम में निकोलस पूरन की वापसी, पहला मुकाबला गुरुवार को
नई दिल्ली। भारत के खिलाफ 3 अगस्त से शुरू हो रही टी20 सीरीज (T20 Series Against India) के लिए मंगलवार को वेस्टइंडीज (West Indies) ने अपनी टीम की घोषणा कर दी। टीम में निकोलस पूरन की वापसी हुई। पूरन ने हाल ही में एमएलसी 2023 (MLC 2023) के फाइनल में महज 40 गेंदों का सामना करते हुए लीग का सबसे तेज शतक लगाया था। पूरन भारत के खिलाफ वनडे टीम का हिस्सा नहीं थे। BCCI के सेलेक्टर पहले ही भारत की टी20 टीम की घोषणा कर चुके हैं।
मंगलवार को ही भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलने उतरेगी। वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टी20 टीम की कमान रोवमैन पॉवेल को सौंपी गई है। वहीं, काइल मेयर्स को उपकप्तानी सौंपी गई है। इस टीम मे शिमरन हेटमायर, जेसन होल्डर और ओडियन स्मिथ जैसे धाकड़ खिलाड़ी भी मौजूद हैं। बता दें कि निकोलस पूरन ने मेजर लीग क्रिकेट के फाइनल में 55 गेंदों का सामना करते हुए 13 छक्कों और 10 चौकों की मदद से 137 रनों की विस्फोटक पारी खेली है। इसी प्रदर्शन के चलते उन्हें वेस्टइंडीज की टीम में चुना गया है।
यह भी पढ़े:बतौर कप्तान वापसी करेंगे जसप्रीत बुमराह, इस सीरिज में टीम इंडिया को करेंगे लीड
वेस्टइंडीज की टी20 टीम
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, शिमरन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, ओबेड मैकॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और ओशेन थॉमस।