-
Advertisement
Curfew पास नहीं दिखा पाने पर पंजाब Police पर निहंग सिखों का हमला, ASI का काटा हाथ, गुरुद्वारे में छिपे हमलावर
पटियाला। शहर के सनौर रोड पर बड़ी सब्जी मंडी के पास निहंग सिंखों ने पटियाला पुलिस (Patiala Police) पर हमला कर दिया है। इस घटना में एएसआइ (ASI)का हाथ काट दिया और अन्य पुलिसकर्मी घायल हैं। उनकी कलाई कटकर अलग हो गई है , गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद ये निहंग एक गुरूद्वारे में छिप गए हैं। मामले की कमान एडीजीपी (ADGP)राकेश चंद्र संभाल रहे हैं, निहंग सिंहों को सरेंडर करने के लिए कहा जा रहा है। कमांडो फोर्स भी मौके पर मौजूद हैं। ये निहंग भी अंदर से पुलिस को धमकियां दे रहे हैं।
एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू के अनुसार,ये निहंग एक गाड़ी में सवार होकर सब्जी मंडी पहुंचे थे। सब्जी मंडी के स्टाफ ने इनसे की कर्फ्यू पास के बारे में पूछा था, पास न होने पर इन लोगों ने सब्जी मंडी के स्टाफ के साथ झगड़ा करते हुए पुलिस की नाकाबंदी पर लगा बैरिकेड तोड़ा और भागने लगे लेकिन कर्मचारियों ने इन्हें घेर लिया। इसके बाद गुस्साए निहंगों ने तलवार से पुलिस पर हमला किया। ये निहंग सिंह बलबेड़ा एरिया में बने गुरुद्वारा खिचड़ी साहब में रहते हैं। घटना के बाद से वे वहीं मौजूद हैं। मौके पर पहुंची चुकी है। एडीजीपी खुद कमान संभाले हुए हैं।पूरे मामले में पंजाब डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि सुबह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में निहंगों के एक समूह ने पटियाला की सब्जी मंडी में कुछ पुलिस अधिकारियों और मंडी बोर्ड के एक अधिकारी को घायल कर दिया। एएसआई हरजीत सिंह, जिनका हाथ कटा है वे पीजीआई चंडीगढ़ पहुंच गए हैं।