-
Advertisement
Sundernagar के निरत जंवाल के नाम रहा Body Builder में मिस्टर हिमाचल का खिताब
सुंदरनगर। मंडी जिला के बॉडी बिल्डर (Body Builder) निरत जंवाल ने मिस्टर हिमाचल-2020 का खिताब जीतकर देश सहित प्रदेश में जिला का नाम रोशन किया है। निरत जंवाल मंडी जिला के सुंदरनगर नगर परिषद के वार्ड नंबर-3 पुंघ के रहने वाले हैं और बॉडी बिल्डिंग में पहले भी कई खिताब हासिल कर चुके हैं। हाल ही में वल्ड फिटनेस फैडरेशन के द्वारा कृषि विश्वविद्यालय सोलन में आयोजित मिस्टर हिमाचल-2020 ( Mr. Himachal.2020 ) की चेंपियनशिप आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में कोविड-19 (Covid-19) के नियमों को ध्यान में रखते हुए लगभग 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इसके अंतर्गत निरत जंवाल के द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए मिस्टर हिमाचल.2020 चेंपियन आफ चेंपियन का स्थान अपने नाम करवाया।
यह भी पढ़ें: Asian of the Year के खिताब से नवाजे गए #Adar_Poonawala, कोरोना से लड़ाई में दिया अहम योगदान
बता दें कि निरत जंवाल ने मात्र 16 साल की उम्र से बॉडी बिल्डिंग करना शुरू कर दिया था। निरत ने सुंदरनगर के महाराजा लक्ष्मण सेन मैमोरियल कालेज से बीबीए की शिक्षा ग्रहण की है। इस खिताब से पहले निरत हरिद्वार में आयोजित मिस्टर नार्थ इंडिया पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता के 80 किलोग्राम भार वर्ग में तीसराए वर्ष 2018 शिमला में आयोजित मिस्टर हिमाचल जूनियर व क्लासिक बॉडी बिल्डिंग में ओवर आल विजेता, एचपी पावरलिफ्टिंग के 64.74 भार वर्ग में स्वर्ण पदक, मिस्टर नार्थ इंडिया जूनियर में टॉप-10 और 2016 मिस्टर हिमाचल प्रदेश प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान भी अपने नाम करवा चुके हैं। वर्तमान में निरत सुंदरनगर में फेटल फिनिक्स जिमनेजियम में अन्य बॉडी बिल्डरों को इसके गुर सिखाते हैं।