-
Advertisement
#Farmers_Protest : कृषि कानूनों पर किसानों के सुझाव मानने को तैयार है मोदी सरकार – गडकरी
नई दिल्ली। कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसानों का दिल्ली के टीकरी, सिंघु बॉर्डर के साथ कई अन्य जगहों पर चल रहे धरना-प्रदर्शन (Farmers Protest) का आज 20वां दिन है। इस बीच केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री (Union Road Transport Minister) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा है कि सरकार तीनों कृषि कानूनों पर किसानों के सभी अच्छे सुझाव मानने को तैयार है। गडकरी ने कहा कि किसानों को ये समझना चाहिए कि सरकार उनके साथ किसी तरह की नाइंसाफी नहीं होने देगी। गडकरी ने किसानों को प्रस्ताव दिया वे सरकार के साथ आएं और इन कानूनों पर बात करें।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार किसानों के कल्याण के लिए समर्पित है और यदि किसान कृषि कानूनों को लेकर कोई सुझाव देते हैं तो सरकार उसे मानने को तैयार है। एक समाचार एजेंसी के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार में किसानों के साथ कोई अन्याय नहीं होगा। जब उनसे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के आंदोलन में शामिल होने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि अन्ना हजारे (Anna Hazare) आंदोलन में शामिल होंगे। गडकरी ने कहा कि सरकार ने किसानों के खिलाफ कुछ नहीं किया है। ये किसानों का अधिकार है कि वे अपने उपज को मंडी में बेचें या व्यापारी को बेचें या फिर किसी और को बेचें। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ लोग किसानों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं ये गलत है।