-
Advertisement
Bravo: नूरपुर पुलिस ने जानलेवा हमले के 4 आरोपियों को चंद घंटे में किया अरेस्ट
रविंद्र चौधरी/ नूरपुर। नूरपुर पुलिस ने बुधवार रात एक युवक पर जानलेवा हमला (Deadly Attack) करने वाले चारों हमलवरों को कुछ ही घंटे में गिरफ्तार (Arrest) कर अपनी तत्परता दिखाई है। नूरपुर जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने गुरुवार को एक प्रेसवार्ता में बताया कि चारों हमलावरों को बुधवार देर रात ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
नूरपुर के इतिहास में यह पहली बार है कि गुंडागर्दी करने वालों को पकड़ने में पुलिस ने इस कदर तत्परता दिखाई है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता अनिल कुमार, पुत्र बलबीर सिंह निवासी सदवां तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा ने घटना की शिकायत की थी कि उन पर और उनके भाई पर सदवां बाजार में 4 आरोपियों ने जानलेवा हमला किया और उन्हें कार से कुचलने (Mowed Down) की कोशिश की।
यह भी पढ़े:Drug Seized: मंडी पुलिस ने 20 ग्राम चिट्टे के साथ मां-बेटे को धरा, पंजाब से कर रहे थे सप्लाई
हथियार और गाड़ी जब्त नहीं हुई
पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है। इनके नाम संजीवन सिंह, पुत्र श्री नसीब सिंह निवासी लखनाट ख्वाडा, कुलभूषण पुत्र श्री बलबीर सिंह निवासी पदरेहड, रोहित सपुत्र एस सिंह निवासी लोहारपूरा और प्रदीप राणा सपूत्र रणवीर निवासी लोहरपुरा है। इन सभी ने तलवार से शिकायतकर्ता व उसके भाई के ऊपर सदवां बाजार में जानलेवा हमला किया तथा बाद में उन्हें अपनी गाड़ी नंबर HP 44 1291 कार के साथ कुचलने के इरादे से टक्कर मारी। अभी तक पुलिस की इन आरोपियों से तलवार और प्रयोग की गई गाड़ियों की रिकवरी (Recovery) नहीं कर सकी है। पुलिस ने चारों हमलावरों के खिलाफ धारा 341,323,324,307,506,34 आईपीसी और 25(1) आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।