-
Advertisement
हिमाचलः कालेज नहीं आया दोस्त, क्वार्टर का कमरा खोला तो उड़ गए होश
बिलासपुर। मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering) की पढ़ाई कर रहे एक युवक ने किराए के कमरे में फंदा लगा लिया। मामला बिलासपुर जिला के शाहतलाई क्षेत्र का है। वहीं, मृतक की पहचान विवेक कुमार निवासी गांव सलेहड़ा जिला कांगड़ा (Kangra) के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार विवेक कुमार परमवीर चक्र विजेता नायब सूबेदार संजय कुमार राजकीय बहुतकनीकी संस्थान कलोल (Government Polytechnic Institute Kalol) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: पत्नी ने उठाया था खौफनाक कदम, पति को हो गई सात साल की जेल
विवेक फाइनल ईयर का स्टूडेंट (Student) था और वह यहां किराए के मकान में अकेला रहता था। इस दौरान जब बीते दिन जब वह कॉलेज नहीं आया तो विवेक के दोस्त (Friend) उससे मिलने के लिए रूम पर जा पहुंचे। उन्होंने विवेक को आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई भी जवाब नहीं मिला। इसके बाद दोस्तों ने पंचायत प्रधान राकेश कुमार को इसकी जानकारी दी। इस पर राकेश कुमार ने पुलिस को मामले के संबंध में सूचित किया। वहीं, जब कमरे को खोला गया तो अंदर विवेक का शव पंखे से लटका हुआ मिला, जिसके बाद तलाई पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत छात्र की मौत के मुख्य कारणों का पता चल पाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…