-
Advertisement
सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करने पर हिमाचल के 21 बांधों को नोटिस जारी
शिमला। सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करने पर हिमाचल सरकार ने 21 बांधों को नोटिस (Notice Issued To 21 Dams In Himachal) जारी किए हैं। बांधों की सुरक्षा को लेकर विचार-विमर्श जारी है। बांध के नीचे वाले क्षेत्रों के लिए भी नीति बनाई जाएगी। शनिवार को प्रश्नकाल (Question Hour In Himachal Vidhan Sabha) के दौरान बीजेपी विधायक विपिन सिंह परमार के सवाल का जवाब देते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पौंग डैम से पानी छोड़े जाने से फतेहपुर और इंदौरा क्षेत्र में नुकसान हुआ।
सीएम ने बताया कि प्रदेश में 173 जल विद्युत परियोजनाओं (Hydro Electric Projects) में बिजली उत्पादन किया जा रहा है। 23 परियोजनाएं ही बांध सुरक्षा अधिनियम 2021 (Dam Safety Act 2021) के दायरे में आती हैं। इनमें से 21 बांधों को नोटिस जारी किए गए हैं। केंद्र सरकार ने 2021 में बांध के विफल होने से संबंधित आपदाओं की रोकथाम के लिए बांधों के निरीक्षण, जांच, परिचालन और रखरखाव तथा उनके सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए बांध सुरक्षा अधिनियम को लागू किया है। हिमाचल प्रदेश ने बांध सुरक्षा समिति का गठन किया है। ऊर्जा निदेशालय में राज्य बांध सुरक्षा संगठन की स्थापना की गई है।
नियमों का नहीं हो रहा है पालन
सीएम ने कहा कि इन 21 बांधों में नियमों का सही तरीके से पालन नहीं हो रहा है। इसके चलते इन्हें नोटिस दिए गए हैं। सभी बांधों में संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लिए आपातकालीन फ्लड वॉर्निंग सिस्टम (Emergency Flood Warning System) स्थापित करने को कहा है। इससे पूर्व विधायक विपिन सिंह परमार ने कहा कि बांधों में सुरक्षा नियमों का पालन नहीं हो रहा है। पंडोह, बीबीएमबी और पौंग डैम के चलते इस बार प्रदेश में बहुत नुकसान हुआ है।