- Advertisement -
धर्मशाला। डीसी कांगड़ा (DC Kangra) राकेश कुमार प्रजापति ने नगर निगम धर्मशाला (Municipal Corporation Dharamshala) की सीटों के आरक्षण की अधिसूचना (Notification) जारी की है। वार्ड नंबर-1 फरसेटगंज महिला के लिए, वार्ड नंबर-2 भागसूनाग महिला के लिए, वार्ड नंबर-3 मैक्लोडगंज सामान्य, वार्ड नंबर-4 कश्मीर हाउस सामान्य, वार्ड नंबर-5 खजांची मोहल्ला महिला के लिए, वार्ड नंबर-6 कोतवाली बाजार सामान्य, वार्ड नंबर-7 सचिवालय महिला के लिए, वार्ड नंबर-8 खेल परिसर अनुसूचित जाति, वार्ड नंबर-9 सकोह सामान्य, वार्ड नंबर-10 शामनगर अनुसूचित जाति, वार्ड नंबर-11 राम नगर सामान्य, वार्ड नंबर-12 बडोल महिला के लिए, वार्ड नंबर-13 दाड़ी सामान्य, वार्ड नंबर-14 कंड अनुसूचित जाति की महिला के लिए, वार्ड नंबर-15 खनियारा महिला के लिए, वार्ड नंबर-16 सिद्वपुर अनुसूचित जनजाति के लिए तथा वार्ड नंबर-17 सिद्वबाड़ी अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित (Reserved) किया गया है।
- Advertisement -