-
Advertisement
छाती का X-ray देखकर हो जाएगी कोरोना संक्रमित की पहचान, इस अस्पताल में होगा क्लीनिकल ट्रायल
नई दिल्ली। कोरोना संकट से बाहर आने के लिए दुनिया भर और भारत के डॉक्टर और वैज्ञानिक कुछ न कुछ उपाय निकलने में जुटे हुए हैं। कोई सस्ती टेस्ट किट बना रहा है तो कोई किसी न किसी प्रयोग से कोरोना से जंग लड़ने में सहयोग कर रहा है। इसी कड़ी में लखनऊ के केजीएमयू और अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बदौलत एक प्रोग्राम तैयार किया है जिससे सिर्फ छाती का एक्स-रे (X-ray) देखकर ही पता चल जाएगा कि मरीज कोरोना संक्रमित है या नहीं।
यह भी पढ़ें: पिछले 24 घंटे में CISF के 18 जवान कोरोना पॉजिटिव, 64 पहुंची संक्रमितों की संख्या
उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल केजीएमयू (Hospital KGMU) ने प्रदेश के तमाम जिलों से कोविड मरीजों का छाती का एक्स-रे मंगाकर इस पर काम शुरू किया है, जो जल्द ही क्लीनिकल ट्रायल में जाएगा। लखनऊ के केजीएमयू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि चीन और अमेरिका के बाद केजीएमयू जल्द ही एक्स-रे देखकर कोविड मरीजों की पहचान करेगा। एक्स-रे से ना सिर्फ कोविड मरीजों का पता चलेगा बल्कि फेफड़े के संक्रमण से यह भी पता लग पाएगा कि मरीज कब और कितनी जल्दी ठीक हो सकता है।