-
Advertisement
कांग्रेस का तंज: अब वोट मांगने आ रहे हैं नड्डा, आपदा के समय कहां थे?
संजू/शिमला। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) के हिमाचल दौरे को लेकर कांग्रेस पार्टी (Congress) ने जबर्दस्त तंज कसा है। कांग्रेस ने सवाल किया है कि नड्डा अब वोट मांगने आ रहे हैं। वे उस समय कहां थे, जब प्रदेश पर आपदा आई हुई थी?
नड्डा एक दिन के दौरे पर शुक्रवार पांच जनवरी को सोलन और शिमला आएंगे। कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने शिमला में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि नड्डा खुद को हिमाचल का बेटा (Son Of Himachal) कहेंगे। आपदा के समय (Himachal Calamity) हिमाचल का बेटा कहां था? बीजेपी की केंद्र सरकार ने राज्य के कर्ज लेने की सीमा को घटा दिया। वॉटर सेस (Water Cess) पर भी केंद्र ने पॉवर कंपनियों को कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की सलाह दी। बीजेपी शासित दूसरे राज्यों में वॉटर सेस लिया जा रहा है। हिमाचल में ओपीएस लागू होने के बाद हर साल मिलने वाली 1750 करोड़ की ग्रांट को बंद कर दिया गया। जेपी नड्डा के हिमाचल का होने के बावजूद आपदा में जो मदद हिमाचल को मिलनी चाहिए थी, नही मिली।
यह भी पढ़े:अयोध्या आने का न्योता मिला, लेकिन पार्टी का फैसला सर्वमान्य: विक्रमादित्य
चुनावो में गड़बड़ी करने का लगाया आरोप
प्रेम कौशल ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने बीजेपी पर चुनावो में गड़बड़ी करने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि हाल ही में हुए कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Election) नतीजे अपेक्षा के प्रतिकूल रहे हैं। बीजेपी का विश्वास लोकतंत्र और न्यायपालिका में नहीं हैं। बीजेपी की कार्यप्रणाली आम जनता के विरुद्ध है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

