- Advertisement -
हमीरपुर। कोरोना माहमारी के बढ़ते प्रकोप और बडसर में हुई कोरोना मरीज की मौत के बाद हमीरपुर जिला प्रशासन ने अब निजी क्लीनिक और आरएमपी क्लीनिक को हिदायत जारी की है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना सोनी ने कहा कि अब जिला हमीरपुर (Hamirpur) में कोई भी खांसी, जुखाम, बुखार या फ्लू के मरीजों को कोरोना जांच करवानी अनिवार्य होगी। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कोई भी निजी क्लीनिकों (Private clinics) का रुख करते हैं तो उनका पूरा डाटा नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र को देना अनिवार्य होगा। कोरोना योद्धाओं के एंटी जेन टेस्ट भी करवाए जाएंगे ताकि फ्रंट लाइन वर्करों की संपूर्ण जांच हो सके।
सीएमओ अर्चना सोनी ने कहा कि जिला हमीरपुर में अब तक कोरोना के 575 मामले आ चुके हैं और 458 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि 119 केस कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) के एक्टिव हैं। जिला हमीरपुर में 28 लोगों को होम आइसोलेशन पर रखा गया है। होम आइसोलेशन करने से पहले पूरी एहतियायात बरत कर जानकारी जुटाई जाती है। आज तक 22838 सैंपल लिए जा चुके है। सीएमओ ने कहा कि अगस्त माह में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले हमीरपुर में आए हैं और इनमें 12 केस मेडिकल कॉलेज के केस हैं और छह पुलिस कर्मी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। अगस्त माह में कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों को देखते हुए अब एहतियात बरता जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब कोरोना टेस्ट (Corona test) के लिए हमीरपुर जिला में ही एसआर लैब को भी एंटीजन टेस्ट के लिए अधिकृत कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी सरकार के द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी है और जल्द ही टेस्ट यहां पर भी शुरू किए जाएंगे।
- Advertisement -