-
Advertisement
चूड़धार यात्रा के बदले नियम, अब मेडिकल फिटनेस के साथ पंजीकरण जरूरी
Churdhar Yatra: नाहन। जिला सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार की यात्रा ( Churdhar Yatra)पर जाने वाले यात्रियों के लिए अब श्रद्धालुओं को नए नियमों का पालन करना होगा। प्रशासन ने यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण के साथ-साथ मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट (Medical Fitness Certificate) बनवाना जरूरी कर दिया है। इसे लेकर तहसीलदार नौहराधार ने नए दिशानिर्देशों की अधिसूचना (Notification) जारी कर दी है।
पंजीकरण के बाद पुलिस चौकी में देनी होगी सूचना
चूड़धार यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने से पहले श्रद्धालुओं को अपने स्वास्थ्य की जांच करानी होगी। यात्रा से पूर्व श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य विभाग की ओर से 48 घंटे के भीतर जारी किया गया स्वास्थ्य संबंधी प्रमाण पत्र (Medical Fitness Certificate) के साथ आधार कार्ड, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो प्रति और मोबाइल नंबर सहित तहसील कार्यालय अथवा चूड़ेश्वर सेवा समिति कार्यालय में अपना पंजीकरण कराने के बाद इसकी सूचना पुलिस चौकी को देनी होगी। इसके बाद ही श्रद्धालु चूड़धार के लिए यात्रा शुरू कर सकता है। तहसील कार्यालय की ओर से आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए मोबाइल नंबर भी जारी कर दिए हैं, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ स्वास्थ्य और पुलिस कर्मियों के नंबर शामिल किए हैं.। इसके साथ साथ 12 सदस्यीय बचाव कार्य दल के नाम और मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं।चूड़धार यात्रा के लिए किए गए बदलाव सूचना डीसी सिरमौर और एसडीएम संगडाह को भी भेजी गई है।