- Advertisement -
धर्मशाला। एसओएस, 10वीं और 12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) ने व्यवस्था कर ली है । अब शिक्षक घर पर ही पेपर चेकिंग करेंगे । सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए इन कक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन के लिए शिक्षकों के घर पर ही भेजा जाएगा। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इसकी पूरी व्यवस्था कर ली है। इसके अलावा 12वीं और एसओएस के तहत बची शेष विषयों की परीक्षाएं लॉकडाउन (Lockdown) खत्म होने के बाद होंगी।
स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड ने बैठक कर इस संबंध में कुछ अहम फैसले लिए हैं, जिन्हें अब प्रदेश सरकार को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। जिन शेष विषयों की बोर्ड परीक्षाएं बची हैं, उनमें छात्रों की संख्या बहुत कम है। इनमें से हर परीक्षा केंद्र पर छात्रों की संख्या भी सात से आठ के करीब है।
- Advertisement -