-
Advertisement
अब साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी टीम इंडिया , 8 नवंबर को होगा पहला मैच
IND vs SA : भारतीय टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series)खेली है। इस सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को इस सीरीज में 3-0 से मात दी है। भारतीय टीम को हार के कारण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship)की अंक तालिका में भी नुकसान हुआ है। इसी बीच टीम इंडिया (Team India)अपनी अगली सीरीज के लिए तैयार हो गई है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 08 नवंबर को खेला जाएगा। यह सीरीज टी20 फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम साउथ अफ्रीका (South Africa) पहुंच भी गई है। ऐसे में आइए इस सीरीज से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में जानें।
भारत और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच टी20 सीरीज में कुल चार मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज का पहला मैच 08 नवंबर डरबन के किंग्समीड (Kingsmead) में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मैच गेकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में 10 नवंबर को खेला जाएगा। तीसे मुकाबले का आयोजन सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में 13 नवंबर को किया जाएगा। वहीं आखिरी मुकाबला 15 नवंबर को जोहन्सबर्ग में खेला जाएगा।
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, विजयकुमार, आवेश खान, यश दयाल।
साउथ अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपाम्ला, ट्रिस्टन स्टब्स