-
Advertisement
Comfort: HRTC की वॉल्वो बस सेवा से जुड़ा चंडीगढ़ एयरपोर्ट, सैलानियों को बड़ी राहत
संजू/शिमला। HRTC ने सोमवार को शिमला, मनाली और धर्मशाला से चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chandigarh airport) के लिए वॉल्वो बस सेवा शुरू कर दी। इससे न केवल हिमाचल आने वाले टूरिस्टों (Tourists) को एयरपोर्ट तक वॉल्वो बस सुविधा मिलेगी, बल्कि चंडीगढ़ से सीधे दिल्ली की फ्लाइट (Flight Connectivity To Delhi) पकड़ना भी आसान हो जाएगा।
HRTC को इसका बेहतर रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। यात्रियों का रुझान देखते हुए पथ परिवहन निगम अब जल्द ही दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Delhi Airport) के लिए भी वॉल्वो बस सेवा शुरू करेगी। HRTC ने दिल्ली, चंडीगढ़, अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए वॉल्वो बस शुरू करने का पहले ही ऐलान किया हुआ है। पहले चरण में चंडीगढ़ एयरपोर्ट के लिए यह सेवा शुरू हुई है।
यह भी पढ़े:IRCTC Tour Package: शिमला-कुल्लू, मनाली घूमने के लिए ये रहा स्पेशल पैकेज, सुविधाएं भी साथ
यह है बसों की टाइमिंग
आईएसबीटी शिमला (ISBT Shimla) से चंडीगढ़ हवाई अड्डा के लिए दोपहर 12:25 , चंडीगढ़ हवाई अड्डे से आईएसबीटी शिमला के लिए शाम 7 बजे बस चलेगी। मनाली से चंडीगढ़ हवाई अड्डा के लिए सुबह 8 बजे, जबकि चंडीगढ़ हवाई अड्डे से मनाली के लिए शाम 7:50 पर बस चलेगी। इसी तरह धर्मशाला से चंडीगढ़ हवाई अड्डा के लिए सुबह 6:40 और चंडीगढ़ हवाई अड्डे से धर्मशाला के लिए दोपहर 3 बजे वॉल्वो बस (Volvo Buses) चलेगी।