-
Advertisement

अब थर्ड पार्टी ऐप्स से सीधे फेसबुक रील्स पर शेयर होगा वीडियो
मेटा ने यूजर्स को फेसबुक रील्स (Facebook Reels) में थर्ड-पार्टी ऐप्स से शॉर्ट-फॉर्म वीडियो पोस्ट करने की अनुमति देने की घोषणा की है। ‘शेयरिंग टू रील्स’ फीचर लोगों के लिए सीधे फेसबुक पर वीडियो शेयर करना आसान बनाने का एक नया तरीका है। इस लॉन्च के हिस्से के रूप में, मेटा में स्मूल, वीटा और वीवा वीडियो जैसे साझेदार हैं जिन्होंने हैशटैग शेयरिंग टु रील्स को एकीकृत किया है और नए दर्शकों तक पहुंचने के लिए क्रिएटर्स के लिए नए तरीके खोज रहे हैं। कंपनी ने कहा, “रील्स पर शेयरिंग को सक्षम करने से लोगों के लिए सीधे फेसबुक पर शॉर्ट-फॉर्म वीडियो साझा करना आसान हो जाता है।”
यह भी पढ़ें- Earning Tips: बस ई-मेल पढ़कर हर घंटे कमाएं तीन हजार रुपए, टाइम की कोई पाबंदी नहीं
एक बार एकीकृत हो जाने पर, थर्ड पार्टी ऐप्स में रील बटन होगा ताकि लोग शॉर्ट वीडियो साझा कर सकें, फिर रील संपादन टूल जैसे ऑडियो, टेक्स्ट, इफेक्टस, कैप्शन और स्टिकर के साथ कस्टमाइज कर सकें। कंपनी ने कहा, “अपनी वीडियो कंटेंट को डाउनलोड करने और बाद में अपलोड करने के बजाय, वे अब एक बटन के एक टैप से वीडियो को मूल रूप से बना और शेयर कर सकते हैं।” रील्स में ऑडियो, एआर इफेक्टस, हैशटैग के साथ कैप्शन या अन्य खातों के लिए टैग शामिल हो सकते हैं। मेटा के अनुसार, जब कोई व्यक्ति अपनी रील को थर्ड पार्टी ऐप (Third Party App) से फेसबुक पर शेयर करता है तो लोग आसानी से फॉलो कर सकते हैं, पसंद कर सकते हैं, कमेंट कर सकते हैं और दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं। रील अब दुनिया भर के 150 से अधिक देशों में उपलब्ध है।
-आईएएनएस