-
Advertisement
TV Channel Subscription : टीवी देखना अब नहीं रहेगा आसान,बढ़ने ही वाले हैं चैनलों के दाम
महंगाई की मार टीवी (TV) देखने वालों पर पड़ सकती है। क्योंकि अब टीवी देखने के लिए आपको और ज्यादा रुपए खर्च करने होंगे। कुछ एक न्यूज़ चैनल्स ने अपने दाम बढ़ा दिए हैं। इन चैनल्स की सब्सक्रिप्शन (Subscription) के लिए आपको 5 से 8 फीसदी तक ज्यादा दाम चुकाने होंगे। चलिए जानते हैं कि किन चैनल्स (TV channels) को देखना आपके लिए महंगा सौदा साबित हो सकता है।
डिज्नी स्टार (Disney Star), वायाकॉम 18 (Viacom18), जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स (Sony Pictures Networks) ने अपने दामों में बढ़ोतरी की है। जिसका असर सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा। इन चैनल्स ने पहले ही रेट बढ़ाने की सिफारिश की थी लेकिन, ट्राई ने लोकसभा चुनाव के बाद नए रेट बढ़ाने की बात कही थी।
सभी ब्राडकास्टिंग कंपनियों ने डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (DPO) से नए एग्रीमेंट पर साइन करने को कहा था। इसके बाद टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सभी ब्रॉडकास्टर्स से कहा था कि वे लोकसभा चुनाव होने तक एग्रीमेंट साइन न करने वालों के सिग्नल बंद नहीं करें। अब ट्राई कभी भी इसकी मंजूरी दे सकता है।
आपको बता दें, इस साल भी जनवरी में सभी बड़े ब्रॉडकास्टर्स ने अपने चैनल के बुक रेट में 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की थी। नए रेट फरवरी से ही लागू हो गए थे. वहीं अब सभी ब्रॉडकास्टर्स डीपीओ पर रेट बढ़ाने का दबाव बनाने का मन बना रहे हैं। हालांकि सबसे पहले एयरटेल डिजिटल टीवी अपने रेट बढ़ा चुका है ऐसे में जल्दी ही बाकी डीपीओ भी आम जनता पर बढे हुए दामों का भार डाल सकते हैं।