-
Advertisement
NEET UG 2022 परीक्षा आज: परीक्षार्थी इन नियमों का जरूर करें पालन
देश के 546 शहरों में नीट यूजी परीक्षा (NEEt UG Test) 17 जुलाई यानी कल आयोजित होने जा रही है। इस परीक्षा के लिए एनटीए ने जरूरी नियम लागू कर दिए हैं। जैसा कि मालूम ही है कि यह परीक्षा मेडिकल प्रवेश के लिए ली जा रही है। इस परीक्षा के लिए देश भर में छात्रों (Students)में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस परीक्षा के लिए सारी तैयारियां चाक-चौबंद हैं। वहीं एनटीए ने इस परीक्षा के लिए जरूरी नियम भी सार्वजनिक कर दिए हैं। इस परीक्षा के लिए देश भर से इस वर्ष 18 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने अपना पंजीकरण (Registration) करवाया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: तीन सितंबर से शुरू होंगी नर्सिंग की कक्षाएं, इसी माह होगी प्रवेश परीक्षा
- परीक्षा दोहपहर 2 बजे से 5.20 बजे तक चलेगी। इसके लिए परीक्षार्थियों को करीब आधा घंटा पहले पहुंचना होगा। यानी कि इसके डेढ़ बजे तक प्रवेश मान्य होगा।
- इस परीक्षा के उत्तीर्ण करने के बाद छात्र अपने मनपसंद विषय जैसे कि एमबीबीएसए बीएएमएसए बीएसएमएसए बीयूएमएस और बीएचएमएस समेत विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन ले सकेंगे।
- एनटीए (NTA) के नियमों के मुताबिक स्टूडेंट्स को परीक्षा के समय के दौरान ऑरिजनल आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि लाने अनिवार्य होंगे।
- एडमिट कार्ड में 4 पन्नों का विवरण दिया गया है। पहले पेज में एग्जामिनेशन सेंटर का ब्यौरा व कोविड-19 के संबंध स्व घोषणा। दूसरे पेज में पोस्ट कार्ड आकार का फोटोग्राफ, तीसरे पेज में जरूरी दिशा-निर्देश और चौथे पेज कोरोना के संबंध में जरूरी एडवाइजरी जारी की गई है।
- छा़त्रों को पेज एक व दो भरकर एग्जामिनेशन सेंटर इनविजिलेटर को सौंपना होगा।
- इसी के साथ पासपोर्ट साइज की कलर फोटो एडमिट कार्ड में भी चिपकानी होगी। एडमिट कार्ड में अभिभावकों के साइन होना जरूरी होगा।
- उम्मीदवारों को परीक्षा पूरा होने पर OMR शीट इंवेलिजेटर को सौंपना होगा। किसी भी हालात में टेस्ट बुकलेट पुस्तिका और ओएआर आंसर शीट का कोई भाग अलग नहीं किया जाएगा।
- परीक्षा केंद्र में उम्मीदवार पारदर्शी पानी की बोतल लेकर जा सकते हैं। आवेदन पत्र पर अपलोड की गई अतिरिक्त तस्वीर, हैंड सैनिटाइजर, एडमिट कार्ड ले जाने की अनुमति है।
- परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या व्यक्तिगत सामान ले जाने की मनाही है.
- कोविड 19 नियमों का सभी को सख्ती से पालन करना होगा। केंद्र पर उपलब्ध कराए जा रहे एन 95 मास्क का उपयोग, अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का सभी को पालन करना होगा।
परीक्षार्थी कोई भी लाइट कलर ड्रेस पहन सकता है। छात्र ट्राउजर्स या पेंट जिसमें कि कोई मेटल बटन नहीं हो तथा हाफ शर्ट या टी-शर्ट पहन सकते हैं। छात्राएं सलवार कुर्ता, लेगिंग, पेंट या ट्राउजर्स, टी-शर्ट व कुर्ती पहन सकती हैं। किसी में भी मेटल के बटन नहीं होने चाहिए। पैरों में हाई हील की सैंडल-जूते वर्जित हैं, नॉर्मल स्लीपर्स या सामान्य जूते पहन सकते हैं। आभूषण या मेटल की चीजें जैसे ताबीज, कड़ा पहनकर नहीं जाना है।