-
Advertisement
Corona in India: संक्रमितों की संख्या हुई 5 लाख पार, 24 घंटे में सामने आए 18,552 Cases
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस ( Corona virus) से संक्रमित लोगों की कुल संख्या पांच लाख के पार जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय( Ministry of Health) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 5 लाख 8 हजार 953 लोग कोरोना से संक्रमित ( Infected) हो चुके हैं। इसमें से 15,685 की मौत ( Death) हो चुकी है, जबकि दो लाख 95 हजार 880 लोग ठीक भी हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 18,552 नए मामले सामने आए है जबकि 384 मरीजों की मौत हुई है. वहीं 10244 मरीज ठीक हुए है। राहत की बात यह है कि 2,95,881 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 58.13 प्रतिशत पर पहुंच गया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ टेस्टिंग में भी तेजी आई है। 26 जून यानी शुक्रवार को एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा 2,20,479 नमूनों की जांच की गई है। 26 जून तक कुल 79,96,707 सैंपलों की जांच की जा चुकी है. पॉजिटिविटी रेट 8.41 प्रतिशत है। देश में कोरोना के मामले 5 लाख पहुंचने में 149 दिन का समय लगा है। भारत में 21 जून को कोरोना के मामले बढ़कर 4,10, 461 पर पहंच गए थे अब 27 जून को यह आंकड़ा 5,08,953 पर पहंच गया है।
दुनिया में चौथा सबसे प्रभावित देश
कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत ने शुक्रवार को ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया और दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश बन गया। अमेरिका, ब्राजील, रूस के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत चौथे स्थान पर आ गया है। भारत से अधिक मामले अमेरिका, ब्राजील), रूस) में हैं. वहीं भारत में मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में चौथे नंबर पर बनी हुई है। अमेरिका और ब्राजील के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले भारत में दर्ज किए जा रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त 1 लाख 97 हजार कोरोना के एक्टिव केस हैं। सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में 65 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली, तीसरे नंबर पर तमिलनाडु, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है। इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group