-
Advertisement
पाकिस्तान में Corona संक्रमित मरीजों की संख्या 7000 के पार, IMF ने 1.4 अरब डॉलर की मदद की
इस्लामाबाद। चीन के वुहान से उपजे कोरोना वायरस ने विश्व के करीब 180 देशों में उत्पात मचा रखा है। दुनियाभर में इस महामारी से 1.44 लाख लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं। वहीं, 21.5 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। इसी तरह पाकिस्तान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7000 के पार चली गई है। वहीं मौत का आंकड़ा 135 पहुंच गया है। इस बीच आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए 1.4 अरब डॉलर की सहायता राशि मंजूरी की है।
दरअसल, पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के सामने मदद के लिए हाथ फैलाया था। आईएमएफ ने अपने बयान में कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के कार्यकारी बोर्ड ने रैपिड फाइनेंसिंग इंस्ट्रूमेंट (आरएफआई) के तहत पाकिस्तान की कोविड-19 से लड़ने के लिए खरीद जरूरतों को तत्काल पूरा करने के लिए करीब 1.4 अरब डॉलर की राशि स्वीकृत की गयी है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने वैश्विक महामारी से लड़ रहे विकासशील देशों को कर्ज से राहत देने की वैश्विक पहल के लिए चीन का समर्थन मांगने के वास्ते चीन के अपने समकक्ष वांग यी से बात की। विदेश विभाग ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कोविड-19 का वैश्विक अर्थव्यवस्था पर विनाशकारी असर पड़ा है और इसके बाद के नतीजे अधिक गंभीर होंगे।