-
Advertisement
Nurpur Police | Accused | Arrested
/
HP-1
/
Aug 01 20246 months ago
नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव पजाहडा गुनोह में जानलेवा हमले में नूरपूर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह धीमान की टीम ने काफी मशक्कत करके इस मामले में चार आरोपियो को आज़ गिरफ्तार किया है। इस मामले में जिसने मौके पर से आरोपियों को भगाने में मदद की थी। उसको भी पुलिस ने दबोच लिया है। देर शाम तक इन सभी आरोपियों को अदालत में रिमांड के लिए पेश करेगी। कुछ दिनों पहले नूरपूर थाने के सामने लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रर्दशन किया था।
Tags