-
Advertisement
#Himachal: नर्सरी ट्रेंड Teacher की मांग, सरकार प्री प्राइमरी स्कूलों में अप्रैल 2021 से दे नियुक्ति
मंडी। हिमाचल प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाओं के लिए प्रदेश की प्रशिक्षित नर्सरी टीचर (Trained Nursery Teacher) ने सरकार से अप्रैल 2021 में नियुक्ति देने की मांग उठाई है। इस बारे में मंडी (Mandi) से एक मांग पत्र जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश सरकार (State Govt) को भेजा गया। अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल के माध्यम से भेजे गए मांग पत्र में भारतीय जनता मजदूर संघ व बेरोजगार प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ ने मांग उठाई है कि प्री प्राइमरी स्कूलों में केवल एनटीटी का प्रशिक्षण प्राप्त अध्यापिकाओं को ही नियुक्त किया जाए। भारतीय जनता मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री बीर सिंह भारद्वाज ने बताया कि उनके प्रयासों से सरकार ने प्राइमरी स्कूलों में नर्सरी की कक्षाओं को शुरू करने के निर्देश शिक्षा विभाग (Education department) को दे दिए हैं। जिसके लिए पूरे प्रदेश की प्रशिक्षित नर्सरी टीचर ने सीएम से मुलाकात की थी।
यह भी पढ़ें: #Himachal: यहां भरे जाएंगे #Staff_Nurse के 91 पद, भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों को मिलेगा मौका
वहीं, बेरोजगार प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ मंडी की कोषाध्यक्ष लीला ठाकुर ने कहा कि उन्होंने प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (#CM_JaiRam_Thakur) से आह्वान किया है कि प्रदेश में आने वाले शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्राइमरी स्कूलों में नर्सरी अध्यापिकाओं की नियुक्ति की जाए। उन्होंने मांग उठाई है कि पहले उन 3800 नर्सरी अध्यापिकाओं को प्राथमिकता के आधार पर नियुक्त किया जाए जिन्होंने कई वर्ष पूर्व नर्सरी ट्रेंड टीचर का कोर्स किया है। इन्होंने सरकार से जल्द ही नियुक्ति देने की गुहार लगाई है, ताकि बच्चों के साथ एनटीटी (NTT) का भविष्य भी उज्वल हो सके। इस मौके पर बेरोजगार प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ मंडी की उपप्रधान मधुबाला व सदस्य निमा सैनी, अंजली, रमा आदि मौजूद रहीं।