-
Advertisement
शिमला जिला परिषद की बैठक में नहीं पहुंचे अधिकारी, जारी किया कारण बताओ नोटिस
शिमला। राजधानी शिमला में मंगलवार को जिला परिषद की बैठक (Zilla Parishad Meeting) अध्यक्ष चंद्रप्रभा नेगी की अध्यक्षता में बचत भवन में आयोजित की गई। बैठक में विभागीय अधिकारियों के ना पहुंचने से जिला परिषद अध्यक्ष भड़क गईं और सभी को कारण बताओ नोटिस (Show cause Notice) जारी किया। हालांकि बताया जा रहा है कि बैठक में जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग सहित कई अन्य विभागों के निचले स्तर के अधिकारी पहुंचे थे, लेकिन बड़े अधिकारियों के बैठक में ना पहुंचने पर जिला परिषद अध्यक्ष (Zilla Parishad President) ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से सवाल किए। जिसका छोटे अधिकारी कोई जवाब नहीं दे पाए। जिस पर अध्यक्ष ने अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें:हिमाचल की कैबिनेट मंत्री सरवीण चौधरी और एनएचएआई को हाईकोर्ट का नोटिस, यहां जानें पूरा मामला
जिला परिषद अध्यक्ष चंद्रप्रभा नेगी ने बताया कि महीने में एक बार जिला परिषद की बैठक होती है। जिसमें शिमला जिले के रोहड़ू, रामपुर, जुब्बल, चौपाल सहित ऊपरी क्षेत्रों में तैनात विभाग के बड़े अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचते हैं। अधिकारी (Officials) बैठक को मजाक में ले रहे हैंए जबकि अधिकारियों के ना पहुंचने से जिला परिषद सदस्यों के प्रश्नों के उत्तर नहीं मिल पाते हैं। पहले भी बैठक में बड़े अधिकारी नहीं आते थे, जिसको लेकर जिला परिषद सदस्यों ने सवाल भी उठाए थे और उसके बाद अधिकारियों को बैठक में आने के सख्त निर्देश दिए थे। बावजूद इसके अधिकारी इन बैठकों में नहीं पहुंच रहे हैं। आज बैठक में ना पहुंचने वाले अधिकारियों को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है और उनसे बैठक में ना आने का जवाब भी तलब किया गया है। उन्होंने प्रदेश सरकार से भी लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…