-
Advertisement
जायज हक ना मिलने पर भड़के बुजुर्ग पेंशनर्स, 21 को विधानसभा घेराव की दी चेतावनी
सुनैना जसवाल/ऊना। हिमाचल पथ परिवहन निगम कर्मचारी कल्याण संगठन मंच ने प्रदेश सरकार (State Govt.) द्वारा 1 साल पूरा होने के उपलक्ष में मनाए जा रहे जश्न पर सवाल खड़े किए हैं। ऊना जिला मुख्यालय के पुराना बस अड्डा परिसर में गुरुवार को आयोजित की गई HRTC सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण संगठन की बैठक के दौरान पेंशनर्स (Pensioners) के लंबित वित्तीय लाभों के लिए आवाज उठाई गई। जायज हक ना मिलने पर भड़के बुजुर्ग पेंशनर्स ने ऐलान किया है कि 21 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करते हुए सरकार के कानों तक अपनी आवाज पहुंचाएंगे।
हक लेने के लिए संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ रहा
बैठक को संबोधित करते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवानिवृत्ति कर्मचारी कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष किशोरी लाल ने कहा कि बुजुर्ग अवस्था (Old Age) में पहुंच चुके पेंशनर्स को अपने जायज हक लेने के लिए संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ रहा है और सरकार जश्न मना रही है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से भी कर्मचारी और पेंशनर्स को उनके जायज वित्तीय लाभ देने के आदेश जारी किए हैं लेकिन सरकार उन आदेशों को भी पूरी तरह अनदेखा करके पेंशनर्स का शोषण करने पर तुली है।
यह भी पढ़े:बीजेपी के लिए 11 दिसंबर आक्रोश दिवस, कांग्रेस का कार्यकाल बेहद निराशाजनक