-
Advertisement
सड़क पर सरेआम दादी ने बिखेरा जलवा, Video देख छोकरे भी शर्माए
Dadi Ka Viral Video : इंटरनेट पर सुबह से लेकर शाम तक लोग तरह-तरह के वीडियो लोग डालते रहते हैं। उन्हीं में से कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो वायरल हो जाते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और ये वाला वीडियो बहुत ही मजेदार है। इस वीडियो को देखने के बाद आप अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे। चूंकि मसला ही कुछ ऐसा है। दरअसल इस मर्तबा जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो एक दादी (Dadi) का है। जिसमें एक अधेड उम्र की महिला अपनी बाइक (Bike) को फुल स्पीड में दौड़ा रही है। बाइक चलाने के दौरान वह इतनी कॉन्फिडेंस में हैं कि देखने वालों की आंखें खुली की खुली रह जाती हैं। बस फिर क्या था साथ चल रहे किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया और वह हो गया वायरल।
https://twitter.com/rareindianclips/status/1958911450732535941
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक साड़ी पहनी हुई अधेड उम्र की महिला पूरी मस्ती में एक हाथ से बाइक चला रही है। दूसरे हाथ को वो हवा में हिलाती नजर आ रही हैं। ऐसा दिख रहा है कि वह गाना गाते हुए बाइक चला रही हैं। दादी इतनी स्पीड में बाइक चला रही हैं कि आसपास वाले उन्हें देखकर मजे ले रहे हैं। कुछ लड़के तो दादी को इशारा भी करते हैं, जिसकी परवाह किए बिना दादी अपनी मस्ती में नजर आ रही है। आसपास से गुजरने वाले लड़के (Boys) उनका वीडियो बनाते भी दिख रहे हैं, जिन्हें देखकर दादी मुस्कुराती हैं।
दादी जी की राइडिंग मुझे पसंद है
वीडियो को एक्स पर @rareindianclips नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस पर यूजर्स कमेंट पर कमेंट लिख रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है, दादी जी क्या ही मजे मार रही हैं, जीवन का आनंद ले रही हैं। मुझे लगता है कि दादी जी अपनी कम उम्र में बाइक राइडर थीं। एक यूजर ने लिखा है दादीजी की राइडिंग मुझे पसंद है।
-पंकज शर्मा
