-
Advertisement
अंतिम संस्कार के वक्त जिंदा हो गया बुजुर्ग, लोगों के उड़े होश
दिल्ली के नरेला इलाके से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया। दरअसल, नरेला (Narela) इलाके के टिकरी खुर्द गांव में एक 62 साल के बुजुर्ग की लाश को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया था, लेकिन शमशान घाट पर पता चला कि बुजुर्ग की सांसे चल रही हैं। वहीं, जब लोगों ने बुजुर्ग के चेहरे से कफन उठाया तो उन्होंने देखा कि बुजुर्ग धीरे-धीरे आंखें खोल रहा था।
यह भी पढ़ें-2022 को लेकर बाबा वेंगा की खौफनाक भविष्यवाणी, एलियंस के हमले- नए वायरस मचाएंगे तबाही
जानकारी के अनुसार, 62 साल के बुजुर्ग सतीश भारद्वाज के परिवार ने दावा किया कि सुबह बुजुर्ग की मौत हो गई थी। मौत की खबर के बाद से घर में मातम छाया हुआ था। वहीं, अंतिम संस्कार (Funeral) के लिए जब बुजुर्ग को शमशान घाट ले गए तो आग के हवाले करने से पहले अंतिम प्रक्रिया के तहत लाश के चेहरे से कफन हटाया गया। कफन हटाते ही वहां मौजूद सभी लोगों के होश उड़ गए। लोगों ने देखा कि बुजुर्ग अपनी आखें खोलने की कोशिश कर रहे थे। जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी और मौके पर एंबुलेंस को भी बुला लिया।
डॉक्टर ने कही ये बात
बुजुर्ग के अंतिम संस्कार में शामिल होने एक डॉक्टर भी गए थे। चिता पर बुजुर्ग ने जब अचानक आंख खोल दी तो वहां मौजूद एंबुलेंस से डॉक्टर ने बीपी मशीन लेकर बुजुर्ग का बीपी चेक किया तो बुजुर्ग का बीपी ठीक आया, जबकि हार्ट बीट पल्स रेट सब नॉर्मल था। हालांकि, बाद में इलाज के लिए बुजुर्ग को शमशान घाट से राजा हरिश्चंद्र अस्पताल (Raja Harish Chandra Hospital) ले जाया गया। फिलहाल, बुजुर्ग की हालत स्थिर बताई जा रही है।