-
Advertisement
बंदे ने बूढ़ी मां को Driving करते हुए कैमरे में किया कैद, इंटरनेट पर मिला ढेर सारा प्यार
Mother On Driving Seat Video Goes Viral : मां शब्द ही अपने आप में जीवन है,क्योंकि किसी के भी जीवन में उसकी मां का रोल ही सबसे अहम माना जाता है। जन्म से लेकर परवरिश तक मां ही बच्चें के सबसे नजदीक होती है। मां से जुड़ी कोई भी बात दिल को सुकून देती है। आज हम आपको मां से ही जुडा एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं,जिसमें बूढ़ी मां ड्राइविंग सीट (Driving Seat) पर बैठी है,तो बेटा उसे कैमरे में कैद कर लेता है। रील जैसे ही इंटरनेट पर आती है तो यूजर्स तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहे।
रील में देखा जा सकता है कि एक बूढ़ी मां पाकिस्तान (Pakistan) की सड़कों पर गाड़ी चलाती हुई नजर आ रही है। उनके बगल में बैठा उनका बेटा वीडियो बना रहा होता है। मां बढे ही सुकून से ड्राइव (Drive) करती दिख रही हैं। 13 सेकंड के करीब की इस रील ने दिल खुश कर दिया।
माजिद अली नाम के यूजर ने इस रील पर लिखा,अपने पेरेंट्स की इज्जत करें। पाकिस्तानी क्रिएटर माजिद ने रील वायरल होने के बाद एक और (Video) वीडियो पोस्ट कर लिखा मां आपकी पहली दोस्त,सबसे अच्छी और हमेशा रहने वाली दोस्त होती है। यूजर मां को गाडी चलाता देख कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा भगवान आपकी दादी को सलामत रखें। इसी तरह अन्य भी बूढ़ी मां (Mother) के प्रति सम्मान व्यक्त करते दिख रहे हैं।
-पंकज शर्मा