-
Advertisement
ट्रायल में चित्त होकर एशियन गेम्स से बाहर हुए रवि दाहिया, बजरंग-विनेश सिलेक्ट
नई दिल्ली। टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) में सिल्वर मेडल जीतने वाले रवि दहिया (RAvi Dahiya) एशियन गेम्स के लिए रविवार को यहां हुए टायल में चित्त हो गए। रवि एशियन गेम्स (Asia Games Trial) से बाहर हो गए हैं। उन्हें पहले राउंड में ही महाराष्ट्र के आतिश तोडकर ने हरा दिया। 65 किग्रा वेट कैटेगरी में सुजीत कलकल ने पहला राउंड जीता। 65 किग्रा वेट कैटेगरी में बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) का सिलेक्शन पहले से हो चुका है। विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) भी सिलेक्ट हो चुकी हैं।
रवि 20-8 स्कोर लाइन के बाद फॉलआउट में हारे
रवि दहिया और आतिश तोडकर के बीच पहले राउंड का मुकाबला खेला गया। रवि पहले राउंड में 20-8 से आगे चल रहे थे, लेकिन आतिश ने टाइम खत्म होने से ठीक पहले अपना फिनिशंग मूव लगाया और फॉलआउट दांव लगाकर रवि दहिया को चित्त कर दिया। फॉलआउट में विपक्षी रेसलर के दोनों कंधों को एक सेकेंड से ज्यादा समय के लिए जमीन से टकराना होता है।
यह भी पढ़े:दुनिया की नंबर 1 जोड़ी को हराकर चिराग-सात्विक ने जीता कोरिया ओपन
बजरंग-विनेश के चयन पर भड़के पैरेंट्स
बजरंग पूनिया और विनेश फोगट को बिना ट्रायल के एशियाड में डायरेक्ट एंट्री मिलने पर बाकी पहलवानों के पेरेंट्स शुक्रवार को स्टेडियम पहुंचे और विरोध जताया। अंडर-20 चैंपियन अंतिम पंघल और विकास कालीरमन के पेरेंट्स की एडहॉक कमेटी के साथ तीखी नोकझोंक हो गई। पेरेंट्स के आक्रोश के बाद बंद दरवाजों के पीछे ट्रायल्स कराने का फैसला लिया गया।
अंतिम पंघल भी अदालती दौड़ में
विमेंस कैटेगरी में शनिवार को ट्रायल्स खत्म हो गए। 53 किग्रा वेट कैटेगरी में अंतिम पंघल ने क्वालिफाई किया। लेकिन वह स्टैंड-बाय प्लेयर के रूप में एशियन गेम्स खेलेंगी, क्योंकि इस वेट कैटेगरी में विनेश फोगाट का सिलेक्शन पहले से हो चुका है। मैच के अंतिम ने कहा, ‘मैंने फेयर ट्रायल जीते हैं और मैं हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करूंगी।’