-
Advertisement
उमर अब्दुल्ला होंगे जम्मू-कश्मीर के नए सीएम, एनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला का ऐलान
Omar Abdullah Next CM of Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस को मिली प्रचंड जीत के बीच (NC chief Farooq Abdullah) एनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने सीएम फेस को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के अगले सीएम (Omar Abdullah Next CM of Jammu and Kashmir) होंगे। मंगलवार सुबह से जारी मतगणना में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन की जीत का रास्ता साफ हो गया है। पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच जश्न का माहौल है।
Counting day 7K done. Last time around it didn’t end well for me personally. InshaAllah this time around it will be better. pic.twitter.com/TUkjLtVKGn
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) October 8, 2024
जम्मू-कश्मीर के लोग अनुच्छेद-370 को निरस्त करने के खिलाफ थे
नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) और कांग्रेस को मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बीच, नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सीएम फेस को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया। विधानसभा चुनाव में नेकां-कांग्रेस गठबंधन के सरकार बनाने की ओर बढ़ने पर जब उनसे सीएम फेस को लेकर पूछा गया, तो फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया से कहा, उमर अब्दुल्ला सीएम होंगे। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि यह परिणाम इस बात का सबूत है कि (People of Jammu and Kashmir Were Against The Repeal of Article 370) जम्मू-कश्मीर के लोग अनुच्छेद-370 को निरस्त करने के खिलाफ थे।
-राशिद