-
Advertisement
मैंने जोइया मामा का नारा क्या लगाया, सीएम तो सिरमौर में खुद को बता रहे मामा: ओम प्रकाश
शिमला। ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) की बहाली की मांग को लेकर एनपीएस ने क्रमिक अनशन शुरू किया गया है। कर्मचारी ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली के लिए शिमला में अनशन कर रहे हैं। वहीं मंगलवार को सिरमौर (Sirmaur) जिला एनपीएस की कार्यकारिणी शिमला (Shimla) सीटीओ अनशन पर बैठे। इस दौरान जोइया मामा का नारा लगाने वाले ओम प्रकाश (Omprakash) भी पहुंचे और उन्हें एनपीएस (NPS) का राज्य प्रवक्ता नियुक्त किया गया। इस दौरान उन्होंने जोइया मामा नारे का राजनीतिकरण का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से लगाए गए नारे में ऐसा कुछ नहीं था और बेकार ही विवाद खड़ा कर दिया गया। मामा शब्द तो आदर में कहा जाता है और किसी को सुशोभित भी किया जाता है। बेवजह इसका राजनीतिकरण कर दिया गया है। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) सिरमौर में रैलियां कर रहे हैं और स्वयं को सिरमौर का मामा और उन्हें भांजा बताया जा रहा है। वह शुरू से ही ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली के लिए संघर्ष कर रहे हैं और आगे भी उनका संघर्ष जारी ही रहेगा। इस सरकार का केवल एक महीना बाकी बचा है और उन्हें उम्मीद है कि सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल कर देगी।
यह भी पढ़ें:शिमला में ओपीएस कर्मचारियों से मिल सूक्खू बोले-कांग्रेस की सरकार आने पर दस दिन में हल करेंगे समस्या
एनपीएस संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर (NPS union state president Pradeep Thakur) ने कहा कि ओल्ड पेंशन की बहाली के लिए चारो लोकसभा क्षेत्रों में अनशन शुरू किया गया है और शिमला में अनशन का 25वा दिन है। आज सिरमौर की टीम अनशन पर बैठी हैए जिसमें 3 मार्च को जोया मामा का नारा (Zoya Mama Slogan) लगाने वाले ओम प्रकाश भी शामिल हैं। ये नारा प्रदेश ही देश में काफी चर्चा में रहा। आज ओम प्रकाश को एनपीएस का राज्य प्रवक्ता बनाया गया है। उन्होंने कहा कि ये अनशन तक तक जारी रहेगा जब तक ओल्ड पेंशन बहाल नहीं की जाती है। 15 सितम्बर के बाद वोट फार ओपीएस अभियान शुरू किया जाएगा।