-
Advertisement
365 Days : सुख सरकार के जश्न के बीच बीजेपी की आक्रोश रैली,दूध व गोबर लेकर पहुंची महिलाएं
संजू / शिमला। बीजेपी ने पूरे प्रदेश भर में प्रदेश कांग्रेस सरकार के एक वर्ष को आक्रोश दिवस के रूप में मनाया। कांग्रेस सरकार शिमला से लेकर हमीरपुर होते हुए सभी जिला मुख्यालयों में बीजेपी की आक्रोश रैलियां (Himachal BJP Akrosh Rally) निकाली। शिमला (Shimla) में बीजेपी ने बड़ी तादाद में प्रदर्शन किया।यहां पर महिलाएं हाथो में गोबर व दूध लेकर रैली में पहुंची। इस दोरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। बीजेपी ने सुख सरकार(Sukh Sarkar) के एक साल के कार्यकाल को पूरी तरह से असफल बताते हुए ये रोष-प्रदर्शन (Protest) करने सड़कों पर उतरी है। कार्यकर्ताओं द्वारा सीटीओ पर प्रदर्शन करने के बाद शेरे पंजाब तक आक्रोश रैली निकाली।
कांग्रेस सरकार सरकारी खजाने से प्रदेश में जश्न मना रही
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के 1 साल के कार्यकाल को कुशासन का कार्यकाल करार देते हुए कहा कि इस 1 साल में प्रदेश में चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। महंगाई आसमान छू रही और 1 साल के कार्यकाल में ही 900 से अधिक संस्थाओं को बंद कर दिया गया। यही नहीं प्रदेश में आई आपदा में हजारों लोग बेघर हुए 500 लोगों की जान त्रासदी में चली गई बावजूद इसके कांग्रेस सरकार आज 1 साल का जश्न मना रही है। जबकि सरकार ने जश्न मनाने जैसा एक भी काम 1 साल में नहीं किया है। इसको देखते हुए भी कांग्रेस के आला नेता इस रैली में नहीं पहुंचे हैं और उन्हें भी यही लग रहा था कि हिमाचल कांग्रेस सरकार ने 1 साल में कोई बड़ी उपलब्धि नहीं की है । कांग्रेस सरकार सरकारी खजाने से प्रदेश में जश्न मना रही है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार खर्चा बेशुमार है। सीपीएस की गैर-कानूनी नियुक्ति, कैबिनेट रैंक पर अनेक नियुक्तियां, होर्डिंग व पब्लिसिटी पर भारी व्यय हो रहा है और गरीब जनता पर टैक्स की मार पड़ रही है। कांग्रेस पार्टी और भ्रष्टाचार दोनों पर्यायवाची बन चुके हैं। 200 करोड़ से अधिक धनराशि कांग्रेसी सांसद की कंपनी के उपर पड़े छापों में बरामद हो चुका है परन्तु पूरी कांग्रेस खामोश है। यही कांग्रेस का चाल, चेहरा और चरित्र है।
गोबर नहीं खरीद पाई, दूध नहीं खरीद पाई
बिंदल ने कहा सुख की सरकार में दुख का बोलबाला है । सुख की सरकार का वादा करने वाली सरकार ने हिमाचल प्रदेश में हर वर्ग को दुख देने का कार्य किया है, महिलाओं को 1500 रु प्रतिमाह नहीं प्राप्त हुए, बेरोजगारों को रोजगार नहीं प्राप्त हुआ, पहली कैबिनेट में नौकरी नहीं मिल पाई, किसान अपनी फसलों का दाम तय नहीं कर पाए, यह सरकार गोबर नहीं खरीद पाई, दूध नहीं खरीद पाई , सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं पर रोक लगाई गई इस सरकार में केवल दुख दुख और दुख है।
हमीरपुर के गांधी चौक (Gandhi Chowk, Hamirpur) में बीजेपी द्वारा आयोजित आक्रोश रैली में महिलाओं का जमकर गुस्सा फूटता दिखा।