-
Advertisement
जयराम के आरोपों पर बोले CM सुक्खू- ED और CBI से पूछेंगे, कहीं वो तो नहीं करवा रहे जासूसी
Himachal Vidhan Sabha Monsoon Session : शिमला। नेता विपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jairam Thakur) के सरकार पर ड्रोन से जासूसी (Spying With Drones) करने के आरोपों पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने कहा है कि हिमाचल सरकार किसी की जासूसी नहीं करवा रही है। मामला गंभीर है इसलिए सरकार इसकी जांच करवाएगी और ईडी और सीबीआई (CBI) को भी चिठ्ठी लिखकर पूछा जाएगा कि की कहीं वो नेता विपक्ष की जासूसी तो नहीं करवा रहे हैं। नेता विपक्ष (Jairam Thakur) हताश है और बिना बात सुने ही सदन से वॉकआउट कर रहे हैं।
बिना पूरी बात सुने सदन से वॉकआउट कर रहा विपक्ष
वहीं सीएम ने विपक्ष (Opposition) पर पूर्व में हिमाचल के हितों को बेचने के आरोप लगाए और कहा कि चार पॉवर प्रोजेक्ट्स में रॉयल्टी को कम करके हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी को खराब किया जिसमें संशोधन कर सरकार ने केंद्र सरकार से भी मुद्दा उठाया है और अगर सरकार की शर्तों के मुताबिक इन पॉवर प्रोजेक्ट्स (Power Projects) की कंपनियों ने काम नही किया तो सरकार इन्हें अपने अधिकार में ले लेगा। सीएम सुक्खू ने विपक्ष के वॉकआउट (Walkout) को निराधार बताया आई कहा की विपक्ष बिना पूरी बात सुने ही सदन से वॉकआउट कर रहे हैं। नेता विपक्ष जयराम ठाकुर के साथ उनके साथ छल कर रहे हैं वॉकआउट (Walkout) में सभी विधायक बाहर नहीं आ रहे हैं।
– संजू