-
Advertisement
Himachal : पंचायत में पैसे के दुरुपयोग पर वन मंत्री सख्त, BDO करेंगे जांच
मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में आयोजित जनमंच में पुरानी ग्राम पंचायत दूसरा खाबू में पैसे के दुरुपयोग, मनमाने तरीके से सोलर लाइटें लगाने और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर बीडीओ (BDO) बल्ह को 10 दिन में मामले की तफ्तीश कर पूरी रिपोर्ट (Report) पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। यह निर्देश जनमंच की अध्यक्षता कर रहे वन मंत्री राकेश पठानिया (Forest Minister Rakesh Pathania) ने दिए। वहीं, उन्होंने समलौण पंचायत में मनरेगा के कामों में पूर्व में हुई धांधली के आरोपों में अविलंब विजिलेंस जांच (Vigilance inquiry) करवा कर कार्रवाई के निर्देश भी दिए। राकेश पठानिया ने जनमंच में कुछ पंचायतों में पैसे के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार के आरोपों से जुड़े मामलों का कड़ा संज्ञान लिया। उन्होंने कहा कि आवश्यक है कि पंचायतों में भ्रष्टाचार की प्रवृति को रोकने के लिए समय पर कड़े कदम उठाए जाएं। उन्होंने लोगों से ग्राम सभा की बैठकों में जाने और गांव के विकास में भागीदारी तय बनाने का आग्रह किया।
यह भी पढ़ें: Jan Manch में हंगामा, मंत्री के सामने ही व्यक्ति गाली-गलौच पर उतरा- Police ने पकड़ा
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जनमंच (Janmanch) में आई पेयजल समस्याओं का निपटारा गर्मी के मौसम से पहले करने के निर्देश दिए। वनए युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने समस्त जनताए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से विकास के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि एक टीम की तरह काम करने से ही इलाके की समस्याओं का स्थाई समाधान होगा और जनमंच का असल मकसद पूरा होगा। वे बल्ह विधानसभा क्षेत्र की नगर पंचायत रिवालसर में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण में आयोजित जनमंच की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। बता दें कि कोरोना काल के बाद यह पहला जनमंच आयोजित किया गया था। जनमंच और इससे पहले आयोजित किए गए प्री जनमंच में रिवालसर और इसके साथ लगती 15 से अधिक पंचायतों के लोगों की 132 शिकायतें (Complaint) प्रशासन के पास पहुंची थी। कुछ का प्री जनमंच में निपटारा कर दिया गया था जबकि कुछ का आज मौके पर निपटारा किया गया। कुल मिलाकर 120 शिकायतों का समाधान कर दिया गया है जबकि शेष बची 12 शिकायतों को संबंधित विभागों के पास भेजकर उनका तुरंत समाधान करने के निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं जनमंच के माध्यम से 350 मांगें भी सरकार तक पहुंची हैं। जिनपर सरकार अपने स्तर पर विचार करेगी।