-
Advertisement
संत रामपाल के अनुयायियों पर फूटा हिंदू संगठनों का गुस्सा
जेल में बंद चल रहे संत रामपाल के अनुयायियों द्वारा रविवार को जिला मुख्यालय ऊना के बाजारों में आपत्तिजनक पत्रक और किताबें बांटे जाने की घटना को लेकर सामने आया विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। जहां संत रामपाल के अनुयायियों द्वारा बांटे गए पर्चे को लेकर विवाद खड़ा हुआ वहीं रविवार को इन्हीं अनुयायियों द्वारा बांटी जा रही एक किताब में हिंदू देवी-देवताओं के प्रति बेहद अश्लील एवं भद्दी भाषा का प्रयोग किए जाने को लेकर हिंदू संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, व्यापार मंडल सहित कई संगठनों के सदस्यों ने जिला प्रशासन को इस संबंध में शिकायत पत्र सौंपते हुए इन अनुयायियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि इन अनुयायियों में सरकारी सेवाओं में प्रथम श्रेणी के अधिकारी से लेकर क्लर्क तक शामिल हैं।