-
Advertisement
Mandi: गोहर में दो मंजिला मकान में सुलगी आग, दम घुटने से Cow की मौत
गोहर। हिमाचल के मंडी जिला की ग्राम पंचायत गोहर के कुटाहची गांव में एक दो मंजिला मकान में आग (Fire) लग गई। आग मकान की निचली मंजिल में लगी थी। जहां पशु बंधे हुए थे। हालांकि ग्रामीणों ने समय रहते आग पर काबू पाया लिया, लेकिन फिर भी दम घुटने के चलते एक गाय (Cow) की मौत हो गई। आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग (Fire bridge department) को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने को जुट गए। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है। आग लगने के कारण की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Mandi: चौहारघाटी में आग का तांडव, रिहायशी मकान और गौशाला जलकर राख- 9 मवेशी जिंदा जले
जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम करीब सवा सात बजे किशोरी लाल पुत्र कुंदन लाल निवासी कुटाहची डाकघर गोहर के मकान की निचली मंजिल में अचानक आग सुलग गई। आग ने घटना स्थल पर रखे घास को चपेट में ले लिया। जिससे पूरे कमरे में धुंआ फैल गया। धुंए को देख कर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए और कमरे में बंधी एक अन्य गाय को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जब कि एक गाय ने दम घुटने के कारण दम तोड़ दिया। तहसीलदार चच्योट स्थित गोहर जय गोपाल चंद शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हल्का पटवारी को मौका रिपोर्ट पर नुकसान का आकलन करने के लिए भेज दिया है। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता की जा रही है।