-
Advertisement
चंडीगढ़-धर्मशाला हाईवे पर दो कारों की टक्कर में एक की मौत, 3 घायल
सुनैना जसवाल/ऊना। चंडीगढ़-धर्मशाला हाईवे (Chandigarh Dharamshala High Way) पर बसाल के पास 2 गाड़ियों की टक्कर में कार चालक की मौत (Car Driver Died) हो गई, जबकि 3 अन्य घायल हो गए। एक घायल को इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान अमित उर्फ लक्की दड़ोच निवासी बदोली के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अमित एक अन्य सहयात्री पंकज कुमार के साथ घर जा रहा था कि सामने से आ रही दूसरी गाड़ी से भिड़ंत हो गई। दूसरी गाड़ी को दविन्द्र कुमार निवासी बहडाला चला रहा था। उसके साथ रमेश चंद निवासी बहडाला भी कार में सवार था। हादसे के बाद चारों को क्षेत्रीय अस्पताल (Civil Hospital) पहुंचाया गया। अमित की मौत होशियारपुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। पंकज कुमार को पीजीआई रैफर किया गया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।