-
Advertisement
हिमाचल सोलन में सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की मौके पर गई जान
सोलन। हिमाचल के सोलन (Solan) जिला में एक तेज रफ्तार टैंपो ने बाइक सवार (Bike Rider) को टक्कर मार दी। इस हादसे (Accident) में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सोलन स्थित नालागढ़-स्वारघाट मार्ग पर नंगल के पास हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि वीर सिंह पुत्र कालू राम निवासी गांव पटेड़ भोंखू पंजैहरा नालागढ़ मंगलवार को बाइक से घर की ओर जा रहा था।
यह भी पढ़ें:शिमला के रोहड़ू में मिला कंकाल, पब्बर नदी में चट्टान के बीच फंसा था
जब वह नंगल के पास बनी आटा चक्की पर पहुंचा तो स्वारघाट की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे टैंपो चालक (Tempo Driver) ने सामने से बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में वीर सिंह के सिर में गंभीर चोट पहुंची। जिसके चलते उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने टैंपो चालक ताराचंद निवासी मंडी के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर गाड़ी को सीज कर दिया।
हमीरपुर में बीच सड़क पलटी कार, चार घायल
हमीरपुर (Hamirpur) जिला के बड़सर उपमंडल के तहत लोहारमी के आर्मद के पास एक कार सड़क किनारे पलट गई। हादसे में कार में सवार चार लोग घायल हुए हैं। जबकि कार को भी काफी क्षति पहुंची है। बताया जा रहा है कि यह लोग लोहार्मी से मैहरे की ओर जा रहे थे। इस दौरान कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में कार चालक सहित 3 अन्य लोग भी सवार थे, जो चोटिल हुए हैं। वहीं घटनास्थल पर एकत्रित हुए परिजनों ने घायलों को उपचार के लिए बड़सर अस्पताल पहुंचाया।
हरिद्वार में मिली पांवटा साहिब से लापता नाबालिग
जिला सिरमौर के पांवटा पुलिस (Paonta Police) ने धौलाकुआं से लापता एक नाबालिग लड़की (Missing Minor Girl) को हरिद्वार से ढूंढ निकाला है। पुलिस ने युवती को सुरक्षित उसके घर पहुंचा दिया है। नाबालिग 28 नवंबर से अपने घर से लापता थी। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पिता ने पुलिस थाना में दर्ज करवाई थी। अपनी शिकायत में पिता ने बताया था कि बेटी अपने साथ मोबाइल फोन भी ले गई है। पुलिस ने फोन की सीडीआर हासिल की। युवती की लोकेशन हरिद्वार में पाई गई थी। जिसके बाद पुलिस टीम हरिद्वार गई और नाबालिग को ढूंढ निकाला