-
Advertisement
हिमाचल में सड़क हादसा: खाई में गिरी कार, एक की मौत- दूसरा घायल
मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में एक सड़क हादसे (Road Accident) में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सराज की ग्राम पंचायत बुंग जहलगाड़ के तहत सामने आया है। हादसे में घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद जोनल अस्पताल मंडी (Mandi) रेफर कर दिया है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत खलवाहण में तैनात सचिव तापे राम पुत्र मोती राम व शिव राम पुत्र दत्त निवासी टिक्की थे। खोड़ाथाच की ओर से अपने गंतव्य को जा रहे थे। बुंग गांव के समीप पहुंचते ही कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और ढांक से 400 मीटर की गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें कार सवार शिव राम पुत्र दत्त उम्र 40 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई है। कार चालक सचिव तापे राम घटना में गंभीर घायल हो गया है। घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में दर्दनाक हादसाः तुनुहट्टी के पास खाई में गिरी कार, दो की मौत व दो घायल
गाड़ी के खाई में गिरने से हुई आवाज सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रात के अंधेरे में ही राहत कार्य में जुट गए। लोगों को कार सवार मृतक का शव सड़क मार्ग से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर झाड़ियों के बीच में मिला। जबकि कार चालक कार के बीच ही फंसा हुआ था। जिसे घायल अवस्था में सड़क पर निकाल अस्पताल में भर्ती किया गया। कार में सवार दोनों व्यक्ति चाचा ताया के रिश्ते से भाई हैं। तहसीलदार बालीचौकी रमेश कुमार राणा ने दुर्घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि हादसे में मृतक के परिवार को प्रशासन की ओर से 20000 और गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को 5 हजार रुपए फौरी राहत के तौर पर दे दिए गए हैं। हादसे में घायल का मंडी अस्पताल में उपचार जारी है।