-
Advertisement
रामपुर में गहरी खाई में गिरी पिकअप, एक ने मौके पर तोड़ा दम
हिमाचल में एक के बाद एक सड़क हादसे हो रहे हैं। इसी क्रम में जिला शिमला के रामपुर में सड़क हादसा पेश आया है। रामपुर में पिकअप खाई में जा गिरी। यह हादसा लहसा रोड पर हुआ। पिकअप में तीन लोग सवार से, जिनमें से एक की मौत हो गई और दो घायल है। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें- यूपी की महिला को गाड़ी ने मारी टक्कर , पीजीआई में गई जान
रामपुर मुख्यालय के साथ लगते थांटी -लहसा मार्ग पर गत रात एक पिकअप ( एचपी-06-बी-2603) हादसे की शिकार हो गई। पिकअप में तीन लोग सवार थे ,जिनमें से एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और दो घायल हैं। मृतक की पहचान विनोद कैथ (30) निवासी रामपुर के रूप में हुई है और राजवंत (38) और दलीप सिंह (31) निवासा रामपुर घायल है। हादसे की पुष्टि डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने की है। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।