-
Advertisement
नेरवा में हादसाः खाई में गिरी गाड़ी, एक की मौत दूसरा आईजीएमसी में दाखिल
पहाड़ी राज्य हिमाचल में हादसे लगातार हो रहे हैं। शिमला जिला के नेरवा में देर रात को एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। इस गाड़ी में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घायल को इलाज के लिए आईजीएमसी लाया गया है, जहां पर उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
ये भी पढ़ेः रामपुर के दत्तनगर में ईवीएम को निजी गाड़ी में ले जाने पर पोलिंग पार्टी सस्पेंड
जानकारी के मुताबिक तहसील नेरवा के तहत टिक्करी निवासी प्रकाश पुत्र देवीराम और भोप सिंह पुत्र मस्त राम गाड़ी में सवार होकर घर जा रहे थे। इसी बीचरास्त में कोटनूनाला के पास उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पीछे से आए अन्य वाहन ने जब हादसे को देखा तो पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों व्यक्तियों को इलाज के लिए सीएचसी नेरवा ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने ड्राइवर प्रकाश को मृत घोषित कर दिया जबकि भोप सिंह को इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज किया है, साथ ही शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group