-
Advertisement
पीरनिगाह में माथा टेक कर लौट रहे थे, थ्री व्हीलर पलटने से 16 साल के युवक की गई जान
ऊना। सदर थाना ऊना के तहत पीरनिगाह के समीप पेश आए सड़क हादसे में 16 वर्षीय युवक की मौत (Death) हो गई। मृतक की पहचान गोला पुत्र दिलीप कुमार निवासी कैथल हरियाणा (Haryana) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं, पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: सरौर हादसाः एनडीआरएफ की टीम ने चौथे दिन ढूंढ निकाला एक और शव
जानकारी के मुताबिक हरियाणा के सात लोग थ्री व्हीलर (Auto) में सवार होकर पीरनिगाह मंदिर पहुंचे थे। शुक्रवार सुबह वापस लौटते हुए थ्री व्हीलर पलट गया। जिसके चलते थ्री व्हीलर में सवार गोला निवासी कैथल घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। डीएसपी ऊना हेडक्वार्टर रामाकांत ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group