- Advertisement -
अमृतसर। पंजाब के गायक दिलजान की सड़क हादसे में मौत (Diljaan Death) हो गई। यह सड़क हादसा सोमवार-मंगलवार रात करीब 2 बजे पंजाब के अमृतसर (Amritsar) में जंडियाला गुरु के पास हुआ। बताया जा रहा है कि गाड़ी (Car) की तेज रफ्तार हादसे की वजह बनी और हादसे (Accident) में मौके पर पंजाबी गायक की मौत हो गई। कहा जा रहा है कि गाड़ी कि रफ्तार इतनी ज्यादा था कि कार डिवाइडर (Dividers) को तोड़ते हुए कई पलटियां खाते हुए करीब एक किलोमीटर दूर जाकर रुकी।
इस हादसे में दिलजान की मौके पर ही मौत हो गई। थाना जंडियाला (Police Station Jandiala) गुरु पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और कार से दिलजान (Diljaan) को निकाल कर एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों (Doctors) ने बताया कि पहले ही उनकी मौत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार दिलजान (Diljaan) की पत्नी पत्नी व बेटी विदेश में हैं और पांच पांच अप्रैल को अमृतसर (Amirtsar) पहुंच पाएंगे। पुलिस ने दिलजान के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। उनका पोस्टमार्टम उनकी पत्नी के आने के बाद ही किया जाएगा।
पुलिस थाना जंडियाला गुरु के अनुसार, दिलजान अपनी महिंद्रा केयूवी (Mahindra KUV) 100 गाड़ी (पीबी 08 डीएच 3665) से अमृतसर से करतारपुर (Amritsar To Kartarpur) की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जंडियाला (Jandiala) में यह हादसा हुआ। उधर, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गायक दिलजान की मौत पर शोक प्रकट किया है। दिलजान की मौत से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी शोक की लहर है।
- Advertisement -