-
Advertisement
Una में जमीनी विवाद के चलते हुए झगड़े में गई एक की जान
ऊना। जिला ऊना (Una) उपमंडल बंगाणा की पुलिस (Police) चौकी जोल के तहत पंजोड़ा गांव में जमीनी विवाद के चलते हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति की पहचान परवीन कुमार निवासी पंजोड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम जोल के तहत पड़ते पंजोड़ा गांव में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर जबरदस्त मारपीट हुई।
यह भी पढ़ें: Delhi के निजामुद्दीन से लौटकर आए Mandi के चार जमातियों के खिलाफ FIR
बताया जा रहा है कि मारपीट में जमकर तेजधार हथियारों का भी इस्तेमाल हुआ और इसी बीच परवीन गंभीर रूप से घायल हो गया, जब परवीन को क्षेत्रीय लाया गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी मृतक का पड़ोसी ही बताया जा रहा है। बंगाणा थाना प्रभारी मनोज कौंडल ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में परिजनों व स्थानीय लोगों के बयान कलमबद्ध किए जा रहे हैं।