-
Advertisement
दिवाली की रात आग का तांडव, एक मकान सहित तीन पशुशालाएं जली
सरकाघाट। हिमाचल में दिवाली की रात (Diwali Night) आग ने भी जमकर तांडव मचाया। आग से एक मकान (House) सहित तीन पशुशालाएं (Three Cowshed) जलकर राख हो गई। यह हादसे मंडी और हमीरपुर जिला से सामने आए हैं। इस आगजनी में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। पहला मामला मंडी जिला के धर्मपुर के लौंगणी क्षेत्र के गांव त्रिंबला से सामने आया है। यहां एक मकान में देर रात को भीषण आग (Fire) लग गई। जानकारी देते हुए सावित्री देवी पत्नी स्वर्गीय बालम राम ने बताया कि मकान में उनके दो बेटे सरोज व विनोद अपने परिवार के साथ सोये थे। इसी दौरान मकान में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य तुरंत किसी तरह से घर से बाहर निकले। आग लगने से कमरे के अंदर रखा सामान जल कर राख हो गया है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। घटना से करीब चार लाख के नुकसान का अनुमान है। वहीं एसडीएम करतार धीमान ने बताया कि प्रभावित परिवारों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:हिमाचल:दिवाली से पहले दुकान में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
सरकाघाट के बरोट में पशुशाला जली
इसी तरह से सरकाघाट (Sarkaghat) की ग्राम पंचायत अप्पर बरोट में ज्ञान चंद और प्रभा राम दो भाइयों का दो मंजिला चार कमरों की पशुशाला जलकर राख हो गई। यह आग सुबह के समय सात बजे के करीब लगी और देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। पशुशाला से आग की लपटें उठती देख ज्ञान चंद व प्रभा राम के परिवार के सदस्यों ने ग्रामीणों की मदद से मवेशियों को बाहर निकाला। आग ने करीब पूरी पशुशाला को जलाकर राख कर डाला। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। एसडीएम राहुल जैन ने बताया प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:गरीमा-रैटण मार्ग पर अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी जीप, दो युवकों की गई जान
हमीरपुर में दो पशुशालाओं में लगी आग
हमीरपुर (Hamirpur) जिला के उपमंडल भोरंज के दो कस्बों जाहु और लग मन्वी में आग लगने से दो पशुशालाएं जलकर राख हो गई। जाहू कस्बे में दिवाली की रात कांगूघटी जाहू में मनोहर लाल शर्मा की गौशाला में आग लग गई। वहीं, लग मन्वी के पंचायत प्रधान शशी शर्मा की पशुशाला भी आग की भेंट चढ़ गई। अग्निशमन विभाग कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पाया गया। गौशाला में पशुओं के लिए जो भी सूखी घास रखी हुई थीए सारी जलकर राख हो गई। आशंका जताई जा रही है कि आतिशबाजी के कारण इन पशुशालाओं में आग लगी होगी। गौशाला से पशुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया हैं। यह आशंका जताई जा रही है कि यह आग किसी आतिशबाजी के द्वारा लगी हुई हैं।