-
Advertisement
कुमारसैन में सड़क से लुढ़का राशन से भरा Truck, ऐसे लगा हादसे का पता
शिमला। कुमारसैन के पास रैली खड्ड के आगे राशन से भरा एक ट्रक (Truck) सड़क से लुढ़क गया। हादसे में ट्रक चालक (Truck Driver) को मामूली चोट आई है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। मामला संजीव कुमार गुप्ता पुत्र स्व. रोशन लाल गुप्ता निवासी कुमारसैन जिला शिमला के बयान पर दर्ज किया गया है। संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि आज यानि 17 अप्रैल को वह सब्जी की सप्लाई लेकर नारकंडा गया था। सप्लाई देकर वापस कुमारसैन आ रहा था, तो समय सुबह करीब 9: 30 बजे सुबह रैली खड्ड से आगे बतर्फ ओडी पहुंचा तो देखा कि सड़क में लगा पैराफिट टुटा हुआ और सड़क व कच्ची जगह पर रगड़ के निशान लगे हुए थे।
यह भी पढ़ें: Solan में घरेलू हिंसा और प्रताड़ना के मामलों के लिए नोडल अधिकारी तैनात
उसने अपनी गाड़ी को रोका व नीचे देखा तो एक ट्रक क्षतिग्रस्त हालत में पेड़ के साथ अटका हुआ था। साथ में ही एक व्यक्ति चोटिल हालत में खड़ा था, जिस पर यह नीचे ट्रक के पास गया तो देखा कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में राशन लोड था, जिसमें से कुछ राशन का सामान नीचे जंगल में बिखरा पड़ा था। वहां पर खड़े ट्रक चालक ने पूछने पर अपना नाम खेम राज पुत्री मुंशी राम निवासी पनयाली डाकघर चनावग तहसील सुन्नी जिला शिमला बतलाया। बतलाया कि यह ट्रक में अकेला था, ट्रक का नंबर HP63-5529 पाया गया। ट्रक परमाणू से राशन लेकर बतर्फ ओडी, किंगल, रामपुर जा रहा था। हादसा ट्रक के चालक खेम राज पता उपरोक्त द्वारा ट्रक को तेज गति व लापरवाही से चलाने के कारण घटित हुआ है। ट्रक चालक को हल्की चोटें आई हैं व हालत ठीक है। मामले की जांच जारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group