-
Advertisement
सिरमौर बस हादसे के एक घायल ने PGI में तोड़ा दम, मौत का आंकड़ा दो पहुंचा
नाहन। धारटीधार क्षेत्र की थाना कसोगा पंचायत के थाना मंदिर के समीप हुए निजी बस (Private Bus) हादसे में घायल व्यक्ति की पीजीआई (PGI) चंडीगढ़ में मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल 68 वर्षीय रिखीराम को मेडिकल कॉलेज नाहन (Medical College Nahan) से रेफर किया गया था। बता दें कि बीते गुरुवार को नाहन से बिरला की ओर जा रही एक निजी बस थाना मंदिर के समीप हादसे का शिकार हो गई थी। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस में सवार अन्य दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
यह भी पढ़ें: Chamba: न्याग्रां होली मार्ग पर हादसे का शिकार हुई बोलेरो, नाले में जा गिरी
हादसे की सूचना मिलते ही रेणुका पुलिस (Police) मौके पर पहुंची। हादसे के घायलों को 108 एंबुलेंस में मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया। इन दो घायलों में रिखीराम को गंभीर हालत में पीजीआई रेफर किया गया था, जिसकी मौत हो गई। जबकि, एक अन्य घायल महिला रक्षा देवी का नाहन में उपचार चल रहा है। एसपी सिरमौर अजय कॄष्ण शर्मा ने मौत की पुष्टि की है।