- Advertisement -
नाहन। कालाअंब के त्रिलोकपुर क्षेत्र में अवैध खनन (Illegal Mining) के खिलाफ वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने खनन कार्य को अंजाम दे रहे खननकारियों से 81 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला। दरअसल, वन विभाग (Forest Department) की त्रिलोकपुर रेंज की टीम ने सोमवार की रात करीब ढाई बजे यह कार्रवाई अमल में लाई। टीम को सूचना मिली थी कि मीरपुर कोटला गुरूद्वारा के समीप कुछ लोग अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं। इस पर विभाग की टीम रात को ही मौके पर पहुंची।
इस दौरान कुछ लोग एक जेसीबी (JCB) मशीन से दो टिप्परों में खनन सामग्री लोड़ कर रहे थे। लेकिन टीम ने खननकारियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। रात को कार्रवाई के दौरान टीम ने जेसीबी सहित दोनों टिप्परों को जब्त कर लिया। बाद में टिप्पर संचालकों की ओर से जुर्माना अदा करने के बाद टिप्परों को छोड़ दिया। लेकिनए जेसीबी मशीन को विभाग ने खनन विभाग के सुपुर्द कर दिया। मामले की पुष्टि डिप्टी रेंजर योगेश कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि राज ढाई बजे विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ विभाग की कार्रवाई जारी रहेगी।
- Advertisement -