-
Advertisement
पालकवाह में बाइक सवार की गर्दन पर चाकू रख लूटे एक लाख
ऊना। पुलिस थाना हरोली के तहत पालकवाह में बाइक सवार एक युवक की गर्दन पर चाकू रख करीब एक लाख रुपये की लूट(loot of one lakh rupees) का मामला सामने आया है। नकाबपोश कार सवार छह युवकों में से चार ने वारदात को अंजाम देते हुए मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ( Police) ने बाइक सवार युवक की शिकायत पर अज्ञात छह युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुंह ढके हुए थे, पहचान नहीं हुई
पुलिस को दी शिकायत में मुनीष कुमार निवासी चांदपुर ने बताया कि 14 नवंबर को मेरी शादी तय हुई है, जिसके लिए शुक्रवार देर शाम को बैंक( व अपने साथी के साथ एक लाख रुपये लेकर ऊना ( Una) से घर जा रहा था। मुनीष कुमार का कहना है कि पालकवाह पहुंचने पर पीछे से आ रही एक सफेद रंग की कार ने पास लेते हुए बाइक के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। मुनीष ने बताया कि गाड़ी सवार छह युवकों में से चार युवक मेरे पास आए और एक ने चाकू मेरे गले पर रख दिया और अन्य तीनों ने मेरे पैसे नोटों से भरा बैग खींच लिया, जिसमें एक लाख रुपये थे। मुनीष कुमार ने बताया कि सभी ने मुंह ढके हुए थे, जिसके चलते पहचान नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि पैसे छीनने के बाद सभी फरार हो गए, जिसकी शिकायत मुनीष ने हरोली पुलिस( Haroli Police) को दी। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि पुलिस ने मुनीष की शिकायत के बाद अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।