-
Advertisement
One Nation One Election को मोदी कैबिनेट की मंजूरी, शीतकालीन सत्र में पेश होगा बिल
One Nation One Election: देश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ करवाने की राह अब आसान हो गई है। एक देश एक चुनाव (One Nation One Election) के प्रस्ताव को आज मोदी कैबिनेट ( Modi cabinet) से मंजूरी मिल गई है। संसद के आगामी शीतकालीन सत्र ( Winter Session of Parliament) में वन नेशन, वन इलेक्शन का बिल पेश किया जा सकता है।
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Former President Ram Nath Kovind) की अध्यक्षता में बनी कमेटी की रिपोर्ट के बाद इस प्रस्ताव को कैबिनेट में भी मंजूरी मिल गई है। पूर्व राष्ट्रपति कोविंद की अध्यक्षता वाली ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ संबंधी समिति ने इस साल 15 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव कराने की सिफारिश की गई थी। पैनल ने सिफारिशों के क्रियान्वयन पर विचार करने के लिए एक ‘कार्यान्वयन समूह’ गठित करने का भी प्रस्ताव रखा था।
पैनल ने कहा था कि एक साथ चुनाव कराने से संसाधनों की बचत होगी, विकास और सामाजिक सामंजस्य को बढ़ावा मिलेगा, “लोकतांत्रिक ढांचे की नींव मजबूत होगी” और “भारत ” की आकांक्षाओं को साकार करने में मदद मिलेगी। पैनल ने राज्य चुनाव अधिकारियों के परामर्श से चुनाव आयोग द्वारा एक समान मतदाता सूची और मतदाता पहचान पत्र तैयार करने की भी सिफारिश की थी।